जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब..यहां भी ध्यान देने की है जरूरत, चंद्रप्रभा नदी का सीपी रेगुलेटर जर्जर होने से रोज बर्बाद हो रहा है पानी

पिछले साल रेगुलेटर की मरम्मत के लिए बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड वाराणसी ने 72.04 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा था लेकिन बजट नहीं मिला।
 

40 गांवों के चार हजार से ज्यादा किसान करते हैं सिंचाई

पानी रिसने से सिंचाई के समय होती है दिक्कत

किसानों ने किया प्रदर्शन करके की है मरम्मत की मांग

चंदौली जिले के बबुरी क्षेत्र के चितौड़ी गांव में चंद्रप्रभा नदी का सीपी रेगुलेटर जर्जर हो गया है। इससे हमेशा रिसाव होता है और 40 गांवों के चार हजार से ज्यादा किसानों को सिंचाई में दिक्कत होती है। इससे नाराज किसानों ने रविवार को प्रदर्शन कर गेट की मरम्मत कराने की मांग की।

आपको बता दें कि चितौड़ी गांव में चंद्रप्रभा नदी में बना सीपी रेगुलेटर की मरम्मत के लिए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चकिया शंभू नाथ यादव ने 9 जून 2023 को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही को पत्रक दिया था। पिछले साल रेगुलेटर की मरम्मत के लिए बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड वाराणसी ने 72.04 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा था लेकिन बजट नहीं मिला। इससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता।

इस दौरान प्रदर्शन में चेतन सिंह, सुभाष दुबे, गोपाल पाठक, जादू यादव, विक्रम मौर्या., जंग बहादुर गिरी, भूलेंटन गिरी, श्यामलाल वयार, अजय जायसवाल रहे। वहीं सिंचाई विभाग के एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिंहा ने बताया कि समस्या संज्ञान में है। विभागीय बैठक में इस मुद्दे को रखा जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*