पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से एक महीने से सड़क पर रहता है जलभराव, यहां की जनता हो रही है परेशान

सिक्स लेन निर्माण कार्य में लापरवाही पर स्थानीय लोगों में आक्रोश
जलभराव से दलदल बनी सड़क पर बड़ा हादसा होने का खतरा
रोजाना 10 से ज्यादा लोग फिसलकर हो रहे हैं चोटिल
पानी निकालने की बजाय गड्ढों में मिट्टी डालकर की गई खानापूर्ति
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से नगर की मुख्य सड़क इस समय कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गई है। सिक्स लेन के निर्माण के दौरान सड़क वैसे ही एक लेन हो गई है। एक लेन से ही वाहन आ-जा रहे हैं। स्थिति यह है कि दामोदरदास पोखरे से आने वाले मुख्य मार्ग पर एचडीएफसी बैंक के पास एक महीने से क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन नहीं बनवाई गई है। जिससे पानी सड़क पर फैल जाता है। रोजाना 10 से ज्यादा लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस समय दामोदरदास पोखरे से नगर के सुभाष पार्क तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। एक तरफ की सड़क को पूरी तरह से बंद कर निर्माण हो रहा है। ऐसे में रोजाना 10 हजार से भी ज्यादा वाहनों के आवागमन के लिए मात्र एक लेन सड़क ही है। जिससे रोजाना जाम भी लग रहा है।
बताते चलें कि वहीं दामोदरदास पोखरे के इधर एचडीएफसी बैंक के पास एक महीने पहले ही खोदाई के दौरान नगर पालिका की पाइप लाइन टूट गई जिसके आज तक नहीं जोड़ा गया। जिससे उसका पूरा पानी सड़क पर भरा हुआ है। वहीं सिक्स लेन के खोदाई के दौरान दो बड़े गड्ढे किए गए थे। उनमें काफी पानी भरा था। पानी निकालने की बजाय गड्ढे में मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी गई। जिससे वह दलदल का रूप ले चुका है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
आलम यह है कि रोजाना कीचड़ और पानी से 10 से ज्यादा लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। अधिकारी रोजाना वहां जा रहे हैं लेकिन जानकर अनजान बने हुए हैं।
स्थानीय निवासी राहुल जायसवाल ने बताया कि एक महीने के अंदर 20 से ज्यादा बार हमलोंगों ने लोक निर्माण विभाग के जेई, नगर पालिका के अधिकारियों को समस्या बताकर समाधान का गुहार लगा चुके हैं लेकिन उधर से केवल और केवल आश्वासन ही मिलता है। लापरवाही ऐसे ही रही तो किसी न किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। अगर कहीं कोई लापरवाही या फिर लोगों को दिक्कत हो रही है तो उसे दिखवाकर जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*