जानिए किस गलती की सजा पा रहे हैं मुगल चक वार्ड के लोग, मौज कर रहे हैं नगर पालिका वाले
मुगलचक वार्ड में दुकानों और घरों भरा गंदा पानी
लोगों को हो रही भारी परेशानी
हर तरफ है गंदगी
घरों में रहना भी हो रहा मुश्किल
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के मुगलचक वार्ड में नालियां जाम होने के कारण गंदा पानी लोगों को घरों में घुस रहा है। हर तरफ गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं। वहीं, संक्रामक बीमारियां फैलने का डर लोगों को सता रहा है।
आपको बता दें कि नगर पालिका के मुगलचक वार्ड में तीन दिनों से जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। नईम टेंट हाउस के पास नालियां जाम होने से सड़क पर भरा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इससे आवागमन के साथ घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र में रहने वाले संजीव वर्मा, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, अभय वर्मा, अमर प्रताप सिंह, चिराग यादव और फैसल ने बताया कि इन दिनों से रास्ते में पानी भरा हुआ है। वहीं, कई लोगों घरों में भी गंदा पानी घुस रहा है। हर तरफ बजबजा रही गंदगी और तेज दुर्गंध की वजह से घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। जल निकासी की व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो बीमारियां फैलेंगी।
इस संबध में प्रभारी ईओ अविनाश कुमार ने बताया कि नालियों की साफ कराकर पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*