अस्पताल में आधी रात रंगरेलियां मनाते पकड़े गए सफाई कर्मी और महिला, पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा
महिला और पुरुष सफाई कर्मी के बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा
पत्नी ने चप्पलों से की पिटाई
पति ने पैर पकड़ कर पत्नी से मांगी माफी
कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते। मुगलसराय पीपी सेंटर में काम करने वाले महिला और पुरुष सफाई कर्मियों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। सोमवार की देर रात दोनों अस्पताल के कमरे में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़े गए। पुरुष सफाई कर्मी की पत्नी ने चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी मच गई अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया सफाई कर्मी ने पैर पड़कर पत्नी से माफी मांगी और भविष्य में गलती नहीं दोहराने की कसम खाई।
आपको बता दें कि मुगलसराय पीपी सेंटर में बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाले रंगीला (काल्पनिक नाम) और अंगूरी (काल्पनिक नाम) के बीच कई महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रंगीला की पत्नी को दोनों के संबंधों के बारे में किसी तरह पता चल गया। उसने बेवफा पति को सबक सिखाने की ठानी और सोमवार देर रात सटीक सूचना पर पीपी सेंटर में धमक पड़ी। अस्पताल के एक कमरे में पति और महिला सफाई कर्मी को आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उसने चप्पल निकाली और पति की दनादन पिटाई शुरू कर दी।
बताते चलें कि शोरगुल सुनकर अस्पताल के कर्मचारी भी जग गए और बीच बचाव में जुट गए। रंगीला पैर पड़कर पत्नी से माफी मांगता रहा। अनगिनत चप्पल बरसाने के बाद रंगीला की पत्नी का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ तो उसने पति को भविष्य में गलती नहीं दोहराने की कसम दिलाई और अपने साथ घर ले गई। घटना अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि अपनी लापरवाही और आधी अधूरी सुविधाओं के लिए चर्चित इस अस्पताल में यह नई बात नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*