फोन पर बात कर रही बीवी को टोकना पड़ा महंगा, ईंट से फोड़ दिया सिर

पति का ईंट से बीवी ने फोड़ा सिर
मायके से आए फोन पर बिजी थी बीवी
ईंट भट्ठा मालिक ने सुलह से सुलझाया विवाद
मौके से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि रांची इलाके के कुछ मजदूर परिवार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में मोरार के ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। इसी दौरान रामसेवक की पत्नी लीलावती भी वहीं पर मजदूरी करती है। बुधवार को रामसेवक की पत्नी के मायके से फोन आया तो वह फोन पर बात करने लगी और अपने पति से बर्तन धोने के लिए कह दिया।

पति राम सेवक ने सारे बर्तन धोने के बाद बीवी से कहा कि हमें काम पर जाना है, इसलिए जल्दी से भोजन बना दो, नहीं तो मुझे काम पर जाने में देर हो जाएगी, लेकिन फोन पर बात कर रही बीवी को यह बात नागवार गुजरी और उसने पति पर हमला बोल दिया। फोन पर बात करने से माना करने की वजह से उसने पास में पड़ी ईंट का टुकड़ा उठाया और पति के सिर पर दे मारा।
इस घटना के बाद अन्य मजदूरों में तत्काल घायल रामसेवक को ले जाकर इलाज करवाया। इस दौरान ईंट भट्ठा मालिक ने पति-पत्नी के इस विवाद को आपसी सुलह समझौते द्वारा समाप्त करने की कोशिश की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*