जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बक्सर में पकड़ी गयी ट्रेन में शराब तो DDU जंक्शन की RPF और GRP पर उठे सवाल, जानिए क्या लगने लगे आरोप ​​​​​​​

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन से शराब की तस्करी होने की पुष्टि बक्सर की आरपीएफ और जीआरपी ने भारी मात्रा से में ट्रेन से अवैध शराब को बरामद करके किया है।
 

डीडीयू जंक्शन से ही करायी जा रही है शराब की तस्करी

बक्सर आरपीएफ व जीआरपी ने लगाए आरोप

शराब पकड़ करके सबको दिखाया आईना

दो पुलिसवालों की हत्या के बाद भी एक्टिव हैं तस्कर

 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन से शराब की तस्करी होने की पुष्टि बक्सर की आरपीएफ और जीआरपी ने भारी मात्रा से में ट्रेन से अवैध शराब को बरामद करके किया है। साथ ही इस बात का दावा किया है कि अगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ इमानदारी से शराब तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश करती तो इस तरह से शराब तस्कर ट्रेनों से शराब की तस्करी नहीं करते।

बताया जा रहा है कि एक प्रेस नोट के माध्यम से बक्सर की आरपीएफ और जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन से शराब की तस्करी भारी पैमाने पर होने की बात कही है। पिछले दिनों आरपीएफ के दो जवानों की भी निर्मम हत्या शराब के तस्करों द्वारा की गई थी, जिससे यह समझ में आ रहा है कि कहीं ना कहीं डीडीयू जंक्शन के सुरक्षा कर्मियों के मिली भगत से शराब के तस्करी का खेल हो रहा है। हालांकि जीआरपी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

आपको बता दें कि चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन से शराब तस्करी का खेप लगातार बिहार की तरफ रातों दिन ट्रेन के माध्यम से जा रहा है। इस तस्करी को रोकने में डीडीयू जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ फेल है। ये बात हम नहीं कह रहे है बल्कि बक्सर जंक्शन के सुरक्षा कर्मी इसकी पुष्टि कर है। हालांकि डीडीयू जंक्शन के सुरक्षा कर्मी भी छोटी मोटी बरामदगी कर विभाग में अपनी पीठ थपथपाने का कार्य लगातार कर रहे है, लेकिन सवाल इस बात पर उठ रहा है कि बक्सर में पकड़ी गई शराब कहा से जा रही है। 

पुलिस वालों का आरोप है कि डीडीयू जंक्शन से भारी मात्रा में शराब की खेप शराब तस्कर लेकर जा रहे है, जिसको पकड़ने के बाद तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।  जब बक्सर जंक्शन के सुरक्षा कर्मियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो जीआरपी पुलिस ने भी  डीडीयू जंक्शन पर तीन शराब तस्कर को आनन-फानन में पड़ककर उनके पास से दो काले बैग  में 9090 पीस ब्लू लाइन देसी शराब बरामद किया है। 

वही पकड़े गए तस्करों की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखा जाए तो बताया जा रहा है कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ डीडीयू जंक्शन में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है।
 
पकड़े गए तस्करों में नूतन कुमार पुत्र विजय सिंह, सतीश कुमार पुत्र श्याम बिहारी विश्वकर्मा, सनी कुमार पुत्र सुनील कुमार शामिल है। तीनों निवासी विलाप थाना बिहटा जिला पटना बिहार के रहने वाले हैं।  इन सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा गई है।

सवाल यह उठ रहा है कि बक्सर के जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने जब ट्रेन में रेड डाली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ-साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया, जो कि कहीं ना कहीं डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी पुलिस फोर्स को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।
 
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी डीडीयू नगर ने बताया कि प्रतिदिन हजारों यात्री ट्रेन से आवागमन कर रहे हैं। इसमें कैसे सबकी पहचान की जाए। सुरक्षा कर्मियों के माध्यम से आए दिन शराब तस्करों पर नकेल करने के लिए कार्यवाही किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*