जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का विरोध जारी, अब मुगलसराय कोतवाली में पहुंची शिकायत

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के कालीमहाल-सहजौर रोड पर देसी शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर वार्ड की महिलाएं नाराज हो गईं।
 

कालीमहाल में शराब के ठेके का विरोध

35 से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं कोतवाली

शराब की दुकान से बिगड़ेगा माहौल

महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग

शराब के चक्कर में तीन माह पहले महिला की हुई थी हत्या

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के कालीमहाल-सहजौर रोड पर देसी शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर वार्ड की महिलाएं नाराज हो गईं। शनिवार को कालीमहाल के सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता के नेतृत्व में 35 से ज्यादा महिलाओं ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर कालीमहाल-सहजौर रोड पर शराब का ठेका खोले जाने पर विरोध जताया। इस दौरान वार्ड के लोगों ने आरोप लगाया कि दुकान खुलने से शराबियों का जमावड़ा लगेगा। इससे वार्ड के लोगों को परेशानी होगी ।

आपको बता दें कि जिले में शराब की नई दुकानों का ठेका हुआ है। शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की आशंका से लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। नगर पालिका के कालीमहाल वार्ड में देसी शराब की दुकान खोले जाने की सुगबुगाहट पर वार्ड के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

शनिवार को मुगलसराय कोतवाली पहुंचे वार्ड के लोगों का कहना था कि करीब पांच साल पहले कालीमहाल में एक स्थान पर दुकान खोली गई थी। लोगों के विरोध के बाद कालीमहाल-गंदा नाला रोड पर दुकान शिफ्ट कर दी गई थी। सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने आरोप लगाया जहां देसी शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है, वहां आसपास स्कूल है और छात्र-छात्राओं का जाना-आना होता है।

लोगों ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान खुलने से लोग शराब के नशे में आए दिन मारपीट करेंगे। इससे क्षेत्र का माहौल खराब होगा। ज्ञात हो, इससे पहले गंदा नाला पर चल रही शराब की दुकान के खिलाफ भी क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।

महिलाओं ने आरोप लगाया था कि शाम होते ही क्षेत्र में चखना की दुकानों पर खड़े होकर लोग शराब पीने लगतेथे। 26 दिसंबर 2024 को एक झोपड़ीनुमा मकान में रह रही 55 वर्षीय हीरावती की हत्या शराब के नशे में धुत एक युवक ने कर दी थी।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह का कहना है कि कालीमहाल वार्ड के लोग आए थे। उन्हें बताया गया है कि इसके लिए जिलाधिकारी या जिला आबकारी अधिकारी से मिलकर अपनी बात कहें। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

शराब की दुकान बस्ती से बाहर खोलने की मांग

नौगढ़ सदर के ग्रामीणों ने शराब की दुकान स्थानांतरण को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को पत्रक सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में सरकारी विद्यालय हैं और पास में तीन निजी विद्यालय तथा अस्पताल भी है। सभी को नजरअंदाज करते हुए मानक के विपरीत शराब की दुकान एक अप्रैल से बस्ती में खुलने जा रही है जिसका विरोध किया जा रहा है। लोगों ने शराब की दुकान बस्ती के कही दूसरी जगह खोलनवाने की मांग की है। 

शराब का ठेका दबंग व्यक्ति को होने के कारण जबरदस्ती दुकान खोलने की बात कही जा रही है। इस रास्ते से छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं का आवागमन होता है। कहा कि अगर शराब की दुकान खुल जाती है यह ग्रामीणों के लिए ठीक नहीं है। बच्चों पर भी इसका प्रभाव खराब होगा। 

एसडीएम ने पत्रक लेते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर शराब की दुकान कस्बे से बाहर खुलवाया जाएगा।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*