जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विरोध के बाद शराब की दुकान की दूरी नाप रहे अधिकारी, विरोध करने वालों पर कार्रवाई की भी तैयारी

चंदौली जिले में शराब की दुकान खोले जाने के खिलाफ बुधवार को भी तीन जगह प्रदर्शन हुए।  इस बीच स्कूली बच्चे भी धरने में शामिल हो गए।
 

 मंदिर, स्कूल और अस्पताल से दूरी का दे रहे हवाला

दुकानों के विरोध के बाद आबकारी विभाग ने कराई नापी

शराब की दुकान खोले जाने के खिलाफ तीन जगह हुए प्रदर्शन

लोगों ने की जमकर नारेबाजी 

चंदौली जिले में शराब की दुकान खोले जाने के खिलाफ बुधवार को भी तीन जगह प्रदर्शन हुए।  इस बीच स्कूली बच्चे भी धरने में शामिल हो गए। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने टीम के साथ स्कूलों, मंदिरों व अस्पतालों से शराब की दुकानों की दूरी की नापी कराई, ताकि लोगों को समझाया जा सके। 

नगर के काली महाल क्षेत्र में शाहकुटी और चतुर्भुजपुर मार्ग पर शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाएं 22 मार्च से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। महिलाओं ने पहले मुगलसराय कोतवाली में जाकर पत्रक सौंपा। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र से शराब की दुकानों को हटवाने की मांग की। जब बात नहीं बनी तो 29 मार्च से दोनों जगह महिलाएं धरने पर बैठ गई। महिलाएं दिन-रात सड़क पर धरने पर बैठी रहीं। 

मंगलवार की रात पीडीडीयू नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां आबकारी निरीक्षक जेपी पांडेय को भी बुलवाया गया। शाहकुटी और चतुर्भुजपुर में धरने पर बैठे लोगों ने क्षेत्र में दुकान नहीं खोलने देने के पीछे तर्क प्रस्तुत किए। इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा गया। 
 

विरोध प्रदर्शन है जारी

इसके बाद बुधवार को कोतवाली में धरनारत लोगों के प्रतिनिधिमंडल और शराब की दुकान के संचालकों की बुलाई गई। इस बीच धरना देने वालों का प्रतिनिधिमंडल वहां नहीं पहुंचा। उधर, चतुर्भुजपुर में बुधवार को स्कूली बच्चे भी शराब की दुकान के विरोध में धरने पर बैठ गए। सुभाष नगर वार्ड की सभासद आरती यादव ने भी शाहकुटी पहुंचकर महिलाओं के आंदोलन को समर्थन दिया। 


कालीमहाल-शाहकुटी मार्ग पर भी विरोध


पीडीडीयू नगर के कालीमहाल-शाहकुटी मार्ग पर शराब और बीयर की कंपोजिट दुकान खोले जाने का विरोध हो रहा है। इस बीच शाहकुटी वाली दुकान को नई सट्टी में खोले जाने की चर्चा तेज हो गई। चर्चा तेज होते ही वहां भी महिलाओं ने हाथ में झाडू लेकर विरोध शुरू कर दिया।  महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार हो जाएगा। 


खलल डालने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई 


इस सम्बंध में पीडीडीयू नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा का कहना है कि जो भी आपत्तियां दी गई हैं, उस पर विस्तृत रिपोर्ट और आपत्तियों के निपटारे की जिम्मेदारी आबकारी विभाग को सौंपी गई है। सभी कार्य नियमानुसार होंगे। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*