जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी, इस स्टाइल से छोटे तस्कर कर रहे हैं शराब की तस्करी

इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महेवा गांव के समीप लंका रोड नहर पुलिया पर शुक्रवार की देर रात 58 सीसी और पांच बोतल शराब बरामद किया।
 

 नववर्ष के जश्न की तैयारी पर अलीनगर पुलिस ने फेरा पानी

शराब तस्कर डाल-डाल तो अलीनगर पुलिस पात-पात

अब तो कपड़े उतारकर करनी पड़ेगी चेकिंग

चंदौली जिले में शराब तस्करों के खिलाफ अलीनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में शुक्रवार की देर रात दो जगहों  से चार तस्कर दबोचे गए। वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब भी पकड़ी गई। पुलिस की उक्त कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

आपको बता दे कि बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पहले लग्जरी कार में शराब छुपा कर लेकर जाते थे। अब शराब तस्करों ने अपने शरीर के कमर में चारों तरफ प्लास्टिक के टेप के सहारे शराब की पाउच छुपाकर ले जा रहे थे। जिस पर एक मुहावरा याद आ गया तू डाल-डाल, में पात-पात जिसका मतलब चालाकी का जवाब चालाकी से देना। अलीनगर थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी पर हुई एक घटना से इस नए तरीके का खुलासा हुआ है।

wine taskari

अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, मय एसआई वीरेंद्र कुमार, आरक्षी कृष्णा और सुजीत ओझा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महेवा गांव के समीप लंका रोड नहर पुलिया पर शुक्रवार की देर रात 58 सीसी और पांच बोतल शराब बरामद किया। वही मौके से शराब तस्कर बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के रत्तू विघा डेहरी ऑन सोन निवासी सौरभ सुमन और जित्तू कुमार को भी दबोचा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

wine taskari

वहीं दूसरी और लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से चेकिंग के दौरान एसआई गिरीशचंद्र राय, आरक्षी पन्नालाल यादव और सुजीत ओझा की टीम ने 44 सीसी अवैध शराब के साथ तस्कर बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 डेहरी ऑन सोन निवासी सोनू कुमार और विशाल कुमार को दबोच लिया।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए दो तस्कर नए साल में बिक्री के लिए बिहार शराब ले जा रहे थे। अपने बॉडी में शराब छुपा कर उसके ऊपर जैकेट पहनकर ला रहे थे। इसकी खुफिया जानकारी मिलने पर सफलता मिली। सभी शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*