RPF और अलीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी, फिर पकड़े गए 2 शराब तस्कर
अलीनगर पुलिस के साथ आरपीएफ की छापेमारी
संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्कर गिरफ्तार
ट्रॉली बैग में अवैध शराब बरामद
चन्दौली जिले के थाना अलीनगर क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 12.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई सोमवार को मानस नगर पोखरे के पास की गई।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट जेथीन बी.राज के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
इस सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने एक ट्राली बैग व एक पिट्ठू बैग की तलाशी ली, जिसमें से 70 बोतल आफ्टर डार्क ब्लू (प्रत्येक 180 ml) की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान निम्न प्रकार हुई।
रजनीश (राजा) पुत्र अशोक यादव, निवासी ग्राम गोकिता, थाना पंडारक, जिला पटना (बिहार)
आलोक राज पुत्र धरमपाल सिंह, निवासी ग्राम चिरैयाताल, थाना कंकड़बाग, जिला पटना (बिहार)
इस गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 207/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संयुक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर,उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र वर्मा,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव और आरपीएफ टीममें उपनिरीक्षक अमरजीत दास,आरक्षी भगवान सिंह थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






