जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यात्रियों की सुविधा के लिए चेकिंग अभियान, भीड़ वाली ट्रेनों की लगातार हो रही मॉनिटरिंग

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए अभियान चलाकर अनधिकृत रूप से ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है
 

बिना टिकट या अनाधिकृत यात्रा करने वालों का चालान

वसूला जा रहा है तगड़ा जुर्माना

 रेलवे के द्वारा ट्रेनों में चलाया जा रहा है अभियान

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए अभियान चलाकर अनधिकृत रूप से ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और लोगों को सही टिकट लेकर संबंधित कोच में यात्रा करने की नसीहत दी जा रही है। साथ ही दूसरे कोच में यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है।

आपको बता दें कि  मंगलवार को  यात्रियों को उत्तम यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल पूर्णतया प्रतिबद्ध है। वर्तमान ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्या देखते हुए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों हेतु खान-पान की पर्याप्त सुलभता सुनिश्चित की जा रही है।

Railway Officers and TTE

उचित टिकट लेकर यात्रा कर रहे अधिकृत यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल अभियानरत है। अधिकारियों की देखरेख में वाणिज्य विभाग एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर निगरानी की जा रही है। स्टेशनों पर यात्रियों के सुगम आवागमन एवं ट्रेनों में सुरक्षित बोर्डिंग-डीबोर्डिंग को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

इसके अलावा मंडल द्वारा बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा पर रोकथाम हेतु स्टेशनों पर व चिन्हित ट्रेनों में विशेष सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े जाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा जिससे अनाधिकृत यात्रा को हतोत्साहित किया जा सके ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले अधिकृत यात्रियों की यात्रा सुरक्षित एवं सुविधाजनक रहे। रेल प्रशासन का सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही यात्रा करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*