जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिना टिकट पकड़े गए हजारों रेल यात्री, एक दिन में वसूले 8 लाख 70 हजार

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा समय-समय पर इस तरह के विशेष टिकट जांच अभियान चलाए जाते रहेंगे ताकि यात्रियों में जागरूकता बढ़े और रेलवे के राजस्व में वृद्धि हो सके।
 

PDDU रेल मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान

1,488 यात्रियों से वसूले गए 8.70 लाख रुपये

अकेले जंक्शन पर 767 बेटिकट पकड़े गए

चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में शुक्रवार को चलाए गए मेगा टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। पूरे मंडल में 1,488 यात्री बिना टिकट या अनुचित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे कुल 8 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अकेले पीडीडीयू जंक्शन पर 767 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 5 लाख 4 हजार रुपये की वसूली की गई।

बताते चलें कि रेलवे की ओर से यह विशेष अभियान शुक्रवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलाया गया, जिसका उद्देश्य बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना और राजस्व की हानि रोकना था।

इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन के साथ ही गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला स्टेशनों पर गहन टिकट जांच की गई। मंडल के सभी स्क्वाड, स्टैटिक, स्लीपर कोचों में तैनात टिकट जांच कर्मचारी, वाणिज्य निरीक्षक व अन्य स्टाफ इस अभियान में शामिल रहे। ट्रेनों में भी विशेष टिकट चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया और उन्हें भविष्य में वैध टिकट लेकर यात्रा करने की चेतावनी दी गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा समय-समय पर इस तरह के विशेष टिकट जांच अभियान चलाए जाते रहेंगे ताकि यात्रियों में जागरूकता बढ़े और रेलवे के राजस्व में वृद्धि हो सके।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व टिकट अवश्य लें और रेलवे नियमों का पालन करें, अन्यथा उन्हें जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*