जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डेहरीऑन सोन स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान, पकड़े गए 300 बेटिकट यात्री

गया-डीडीयू खंड एवं बीडी रेलखंड से डेहरी ऑन सोन होकर आवागमन वाली सभी  पैसेंजर एवं एक्स्प्रेस गाड़ियों में टिकट जाँच की गई, विशेष कर वातानुकूलित डिब्बे एवं पेसेंजर ट्रेन में सघन जाँच की गई।
 

रेल मंडल एरिया में चेकिंग है जारी

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में पकड़े जा रहे हैं लोग

1,28,285 रुपए का राजस्व अर्जित

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों के साथ-साथ एवं बिना बुक किये गये सामान की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहे है, ताकि बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों को हतोत्सहित किया जा सके।

without ticket checking

इसी क्रम में दिनांक 24 मई 2024 को मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग की गयी, जिसमें मुख्य गाड़ियों में सघन जांच की गई। गया-डीडीयू खंड एवं बीडी रेलखंड से डेहरी ऑन सोन होकर आवागमन वाली सभी  पैसेंजर एवं एक्स्प्रेस गाड़ियों में टिकट जाँच की गई, विशेष कर वातानुकूलित डिब्बे एवं पेसेंजर ट्रेन में सघन जाँच की गई।

अभियान में अनियमित पाए गए लगभग 248 यात्रियों से जुर्माने के रूप में लगभग 1,28,285 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया तथा अन्य 60 यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही हेतु रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

without ticket checking

  इस अभियान के दौरान डीडीयू मंडल के वाणिज्य अधिकारी, टिकट जांचकर्मी तथा आरपीएफ व जीआरपी कर्मी शामिल थे। आगे भी इस प्रकार के अभियान जारी रहने की उम्मीद है। इसलिए ट्रेन में बिना टिकट यात्रा न करें। यह दंडनीय अपराध है। यात्रियों से अनुरोध है सदैव उचित टिकट लेकर चयनित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*