जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के लौंदा गांव में दिखा भेड़िया, दहशत से बच्ची हुई बेहोश, नहीं पहुंचे उच्चाधिकारी

प्रकाश ने कहा कि भेड़िए की दहशत से बगल में जाग रही बच्ची प्रिया 17वर्ष मौके पर बेहोश हो गई। फिर आसपास के ग्रामीण आ गए लेकिन भेड़िया सिवान में जा चुका था।
 

गांव वालों ने देखा तीन भेड़िया

डंडा लाठी लेकर भेड़िया को दौड़ाया

किसी अधिकारी ने नहीं लिया मामले का संज्ञान

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत लौंदा गांव में प्रकाश कुमार ने देर रात अपने घर के सामने तीन भेड़िया देखने का दावा किया, इसके बाद परिजन ने डंडा लाठी लेकर भेड़िया के पीछे दौड़ पड़े। जिसके बाद मौके पर एक बच्ची भी इस दहशत से बेहोश हो गई। सोर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जाग गए और डंडा लेकर घर से बाहर निकल पड़े।

बता दें कि नियमताबाद ब्लाक अंतर्गत लौंदा गांव में भेड़िया की डर से गांव के बाहर रह रहे ग्रामीण रात में जगते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की देर रात गांव के प्रकाश कुमार व उनकी पत्नी ने अपने घर के सामने तीन भेड़िया देखने का दावा किया।

wolf seen

उनकी माने तो रात 2 बजे भेड़िया की डर से जग रहे थे और अपने सामने एक बकरी बाधे थे, अचानक खूंखार जानवर देखने से बकरी रस्सी तोड़कर चिल्लाने लगी, तभी प्रकाश की पत्नी की नजर सामने आंगन में पड़ी तो देखा कि तीन भेड़िया खड़े हैं, फिर सामने रखी लाठी को लेकर प्रकाश शोर मचाते हुए उन तीनों को दौड़ाया।

wolf seen

इस बारे में प्रकाश ने कहा कि भेड़िए की दहशत से बगल में जाग रही बच्ची प्रिया 17वर्ष मौके पर बेहोश हो गई। फिर आसपास के ग्रामीण आ गए लेकिन भेड़िया सिवान में जा चुका था।

इसके पहले 11 सितंबर की देर रात हरिचरण कुमार ने भी भेड़िया देखने का दावा किया था, उन्होंने बताया था कि रात 1:30 बजे वह घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे वह मोबाइल फोन पर कुछ देख रहे थे। अचानक अपने सामने भेड़िया देख सन्न रह गए। उन्होंने भी कहा था कि लाठी लेकर शोर मचाते हुए सिवान की ओर दौड़ाया। जबकि गांव में ही 11 सितंबर  की सुबह छोटेलाल की बेटी मोनिका और उसकी सहेली खेत की ओर गई थी, इसी बीच दोनों बच्ची के पैर में जानवर ने काट लिया था। इससे वह मौके पर घायल हो गई, और दोनों बच्चियों को अस्पताल में इलाज कराके घर लाया गया। इन बच्चियों को परिजनों का भी दावा था कि भेड़िया ही बच्ची को घायल किया है।

हालांकि भेड़िया के नाम से गांव में लगातार दहशत बनती जा रही है। कई घर वाले रात भर जाकर सुबह कर रहे हैं, लेकिन अभी भी मौके पर कोई उच्च अधिकारी गांव में नहीं पहुंचे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*