जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के पास नाले में मिली महिला की लाश, नहीं हो पा रही है शिनाख्त

आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई महिला की शिनाख्त नहीं कर सका। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसे मारकर फेंक दिया इसे लेकर चर्चा होती रही।
 

नाले में उतराया मिला महिला का शव

क्षेत्र में दहशत का माहौल,छानबीन में जुटी पुलिस

हत्या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के पास रिंग रोड के समीप नाले में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गईं।

बताते चलें कि अलीनगर थाना प्रभारी और भूपौली चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को हत्या आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझानी होगी।

woman dead body

इस कुरहना रिंग रोड के पास नाले में 62 वर्षीय महिला का पानी में उतराया शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। तत्काल डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 से सूचना मिलने के बाद अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा और भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई महिला की शिनाख्त नहीं कर सका। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसे मारकर फेंक दिया इसे लेकर चर्चा होती रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*