शराब की दुकान हटाने के लिए दूसरे दिन भी महिलाओं में दिखा आक्रोश, महिलाओं का सम्मान बचाओ, दुकान हटाओ के साथ दे रही धरना

नयी शराब की दुकान का हो रहा है विरोध
शराब की दुकान के खतरे से भयभीत हैं महिलाएं
कई बार इसके खिलाफ कर चुकी हैं शिकायत
कोई रास्ता नहीं निकाल रहा है जिला प्रशासन
लगता है किसी बड़ी घटना का हो रहा है इंतजार
चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के काली महाल चतुर्भुजपुर मार्ग पर शराब की दुकान नई आवंटन करने के बाद कस्बा में निवास करने वाली महिलाओं का आक्रोश बढ़ता बढ़ता जा रहा है। लगातार दो दिनों से धरना देते हुए शराब की दुकान को हटाने की मांग पर अड़ी हुई हैं। महिलाओं के धरना देने से प्रशासन भी मुस्तैद है। काली महाल चतुभुजपुर मार्ग पर बैनर व प्लास्टिक का टेंट लगाकर महिलाएं लगातार धरने पर बैठी हैं।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल चतुर्भुजपुर मार्ग पर 1 अप्रैल से नई शराब की दुकान खुलने की सूचना पर एक दिन पहले से ही कस्बा की महिलाएं दुकान को हटाने के लिए धरने पर बैठी हुई हैं। शराब की दुकान हटाओ, महिलाओं का सम्मान बचाओ के स्लोगन व हाथ में झाड़ू लेकर महिलाएं धरना दे रही हैं। महिलाओं के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है।
महिलाओं का आरोप है कि शराब का दुकान खुलने के बाद महिलाओं के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना की जा सकती है। शराब के नशे में शराबियों के तांडव से यहां के लोगों का जीना दुबर हो जाएगा। छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर भी इसका खराब असर पड़ेगा। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर महिलाएं शराब की दुकान को हटाने के लिए लगातार धरना दे रही हैं।

इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं का धरना लगातार जारी है। फिलहाल प्रशासन उनको समझाने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में उच्चाधिकारी सहित आबकारी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है, जबकि आबकारी विभाग का कहना है कि दुकान का आवंटन ऑनलाइन हुआ है। उसकी चौहद्दी वगैरह सब ऑनलाइन है। अब उसमें क्या हो सकता है, उसका रास्ता निकालने की कोशिश हो रही है। साथ ही साथ समस्या के निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*