शराब की दुकान खोले जाने पर भड़की महिलाएं, हाथ में घरेलू हथियार लेकर निकाली सड़क पर

शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का आंदोलन
हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं
प्रशासन को दी चेतावनी
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल चतुर्भुज मार्ग पर एक अप्रैल से नई शराब की दुकान खोले जाने की सूचना के बाद महिलाओं ने आपा खोते हुए उस दुकान को हटाने के लिए घरों से छोटे-छोटे बच्चों के साथ निकलते हुए सड़क पर हाथों में झाड़ू लेकर प्रशासन को चेतावनी देते हुए चिल चिलाती धूप में धरने पर बैठ गई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल चतुर्भुज मार्ग पर 1 अप्रैल से नई शराब की दुकान खोले जाने की सूचना के बाद महिलाओं का पारा सातवें आसमान पर हो गया और वह अपने हाथों में घरों से झाड़ू लेकर बच्चों के साथ चिल चिलाती तेज धूप में सड़क पर प्रशासन को चेतावनी देते हुए धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगी।

महिलाओं का आरोप है कि रिहायशी बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने से आए दिन शराबियों का जमावड़ा होगा और शराब के नशे में नशेड़ी औरतों के साथ बदतमीजी करेंगे, जिससे हम महिलाओं की इज्जत, आबरू तो नीलम ही होगी,आए दीन मार पीट गली गलौज होंगे। स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी माहौल खराब होगा। जिला प्रशासन शराब की दुकान को तत्काल बंद करें नहीं तो इसका परिणाम गंभीर भुगतना पड़ेगा।
5 साल पहले भी शराब की दुकान यहां खोली गई थी जिसे बंद कराने के लिए महिलाओं ने उग्र आंदोलन किया था इसके बाद जिला प्रशासन को दुकान को बंद करना पड़ा, फिर एक अप्रैल से नई दुकान खोलने की सूचना के बाद महिलाये एकजुट होकर घर से निकल कर सड़क पर दुकान हटाने के लिए आंदोलन पर बैठी हुई है। महिलाओं को समझाने बुझाने के लिए मुगलसराय पुलिस लगी हुई है लेकिन महिलाएं जब तक दुकान हटाने का आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हटाने को तैयार नहीं है। बीच सड़क पर प्लास्टिक का टेंट बनाकर बच्चों के साथ महिलाएं नारेबाजी करते हुए आंदोलन कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*