नाले में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, आर्थिक तंगी बनी मौत की वजह
अलीनगर पुलिस की मशक्कत से हो गयी पहचान
मुगलसराय निवासी रविंदर कौर के रूप में पहचान
आर्थिक तंगी के चलते पानी में कूदकर दे दी जान
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत कुरहना गांव से होकर गुजरे रिंग रोड के समीप स्थित नाले से मंगलवार की सुबह मिले महिला के शव की शिनाख्त मुगलसराय निवासी 65 वर्षीय रविंदर कौर के रूप में हुई है। महिला अपने पति के साथ ओड़वार स्थित आवास में रहती थी।
रविंदर कौर अपने पति राम सिंह के साथ ओड़वार आवास में रहती थी। घर की माली हालत ठीक नहीं थी। पति नगर पालिका में संविदा पर काम करते थे, लेकिन बुजुर्ग होने के कारण उन्हें हटा दिया गया था। घर में आर्थिक तंगी के कारण अक्सर आपसी कलह और विवाद भी होता रहता था। अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे महिला रविन्द्र कौर नाराज होकर घर से निकली और नाले में कूदकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कुरहना रिंग रोड के पास नाले में 62 वर्षीय महिला का मंगलवार को पानी में उतराया शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। तत्काल डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 से सूचना मिलने के बाद अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा और भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकलवाया गया।
इस बाबत पति राम सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह स्कूल सामान्यता घर निकल कर न जाने क्यों रविंद्र ने ऐसा कदम उठाया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*