बच्चे के साथ महिला विश्व सुंदरी पुल से गंगा में चंदौली की तौफी, अभी तक नहीं मिली लाश
मुगलसराय क्षेत्र के भोजपुर गांव की रहने वाली है महिला
गुब्बारे व खिलौने बेंचने का करती थी काम
आज फिर होगी लाश की खोज
चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र के भोजपुर गांव की रहने वाली एक महिला वाराणसी जिले के विश्व सुंदरी पुल से शनिवार को अपने बच्चे के साथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। एक महिला अपने बच्चे के साथ गंगा में कूदने की घटना के बाद महिला को गंगा में कूदते देख रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का मोबाइल पुल के ऊपर रेलिंग पर पड़ा मिला, जिसके बाद उसकी पहचान करने की कोशिश की जा सकी।
बताया जा रहा है कि बच्चे के साथ महिला के गंगा में कूद कर आत्महत्या करने की सूचना पाकर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में जुट गई। मगर, महिला और बच्चे का पता नहीं लग पाया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला पुल की रेलिंग पर बैठकर अपना बैग लेकर बच्ची के साथ गंगा में कूदी थी। घटना के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रमना ने बताया कि महिला के मोबाइल पर पंचवटी, रामनगर निवासी राजेश सोनकर का फोन आया था। राजेश ने गंगा में कूदने वाली महिला का नाम तौफी और उम्र लगभग 25 साल बतायी जा रही है। उसके पिता का नाम पप्पू बताया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने उसकी पहचान तौफी के रूप में की । वह चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र के भोजपुर गांव की रहने वाली है। लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तौफी गुब्बारा और खिलौना खरीद कर बेचती थी और परिवार का खर्चा चलाने की कोशिश करती थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*