जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिला शिक्षक संघ ने किया कार्यशाला का आयोजन, किशोरियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता

अगर आपको सामाजिक रूप से कहीं से लग रहा हो कि आपका शोषण किया जा रहा है तो हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकती हैं जिसमें आपको पूरी तरह से न्याय मिलेगा।
 

चंदौली जिले में आज कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय नियामताबाद में किशोरियों के स्वास्थ्य के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन अस्मिता चाइल्ड हेल्पलाइन एवं हेल्पलाइन हॉस्पिटल वाराणसी की डा.अर्चना गौड़  के सौजन्य से महिला शिक्षक संघ द्वारा कराया गया। कार्यशाला में किशोरियों को POCSO Act के बारे में, child helpline number(1098, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन,लैंगिक उत्पीड़न के बारे में जरूरी जानकारी दी गयी।

Mahila shikshak sangh

महिला शिक्षक संघ चंदौली की अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने किशोरियों को बताया कि अधूरी जानकारी होना गलत है पर गलत जानकारी होना उससे भी गलत है।महिला शिक्षक संघ हमेशा बालिकाओं के शिक्षा स्वास्थ्य और उनके अच्छे भविष्य के लिए तत्पर रहेगा। हेल्पलाइन हॉस्पिटल वाराणसी की डॉ अर्चना गौड़ ने  बच्चियों की मनोबल को बढ़ते हुए उन्हें आने वाली अपनी शारीरिक और सामाजिक परेशानियों का  बेहिचक मुकाबला करने की बात कही।  बहुत से बच्चियां डर के मारे किसी से अपनी बात नहीं कहती है और यही बात उनके जीवन में उन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ देती है।

 इसलिए अपनी हर छोटी-छोटी समस्याओं को अपनी सहेली अपनी शिक्षक अपनी बड़ी बहन अपनी माता से जरूर करें। अगर आपको सामाजिक रूप से कहीं से लग रहा हो कि आपका शोषण किया जा रहा है तो हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकती हैं जिसमें आपको पूरी तरह से न्याय मिलेगा।

Mahila shikshak sangh

महिला शिक्षक संघ चंदौली से अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी, अनिता कुमारी, इंदु श्रीवास्तव, ईरा सिंह, अल्का सिंह, वंदना वर्मा, सुनीता गौतम, जयप्रदा सिंह, प्रीति अग्निहोत्री, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नियमताबाद की सुमन द्विवेदी, नेहा कश्यप, सीमा प्रजापति, सुमन लता पाल और हेल्पलाइन हॉस्पिटल वाराणसी से चलकर आई डॉक्टर अर्चना गौड़, संस्था के फादर माजू व रितु सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्राओं की उपस्थिति रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*