विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, तंबाकू सेवन के खिलाफ जागरूकता
स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों से की अपील
तंबाकू का नहीं करना चाहिए सेवन
होने वाले दुष्प्रभावों की दी गयी जानकारी
चन्दौली जिले में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर बुधवार को नियमताबाद स्वास्थ्य केन्द्र पर तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि प्रभारी चिकित्सा डॉ कुमार विमल मौर्य ने लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की सलाह दी।
आपको बता दें कि नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार विमल मौर्य के दिशा निर्देश में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर पीएचसी सेंटर पर आए हुए मरीजों को तथा उनके परिजनों तथा अन्य सभी लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की सलाह दी गई तथा शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमओ डॉक्टर संदीप ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागृत किया जाता है। धूम्रपान से आए दिन गंभीर बीमारियों के चलते व्यक्ति मौत को गले लगा लेता है। युवाओं में खास करके धूम्रपान की लत लगी हुई है। तंबाकू नियंत्रण उपायों को बढ़ावा देकर इससे निजात पाया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉक्टर अनिल, एनसीडी काउंसलर राजकुमार चौहान, स्टाफ नर्स किरन प्रजापति, एलटी धीरेंद्र पांडे, वीरेंद्र चौहान, आनंद, पूनम, सुधा, संजय आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






