बरहुली में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कई जिलों के पहलवानों ने दिखाया अपना हुनर, विजेता को किया गया पुरस्कृत
आपको बता दें कि बरहुली गांव में दंगल समिति बरहुली की ओर से सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कुल 55 जोड़ी कुश्तियां हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ दंगल समिति के अध्यक्ष विजय यादव व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र माही ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। कुश्ती दंगल में जनपद सहित पड़ोसी जिलों के भी पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुल 55 जोड़ी कुश्तियां हुई। जिनमें कुल 51 कुश्तियां निर्णायक रही। वहीं चार अनिर्णीत रहीं। निर्णीत कुश्तियों में पांच हजार की कुश्ती में बरहुली के सूरज पहलवान ने खोनपुर के अजित को पटखनी दी। वहीं कठौड़ी के बलिराम ने गाजीपुर के रोहित व कछवा के अनीस को हराया। तीन हजार की कुश्ती में रेवसा के प्रदीप ने कछवा के संदीप को पटखनी दी। दो हजार की कुश्ती में वाराणसी के बीएलडब्ल्यू के पहलवान पिंटू ने बरंगा के सुरेंद्र कुमार को हराया। जबकि डेढ़ हजार की कुश्ती में देवई के मनोज ने कछवा के सिद्धू व नरैना के गोकुल ने बिहार के दुर्गावती के राजू को पटखनी दी।
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता कई दशकों से ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसमें जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के भी पहलवान प्रतिभाग करते हैं। कहा कि कुश्ती प्राचीन भारतीय कला है। इसे संरक्षित करने के लिए सभी को भागीदारी निभानी चाहिए। वही जिला पंचायत सदस्य महेंद्र माही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन देने की जरूरत है। यदि ग्रामीण प्रतिभाओं को मार्गदर्शन मिलेगा तो वे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे। दंगल में कोच मुन्नी लाल ने रेफरी की भूमिका निभाई।
इस मौके पर ओमबीर पहलवान, अमित यादव, संतोष गुप्ता, शंकर पाल, डॉ श्रीराम यादव, श्रवण कुमार, रजनीश, पंचम, फूलचंद, हरिद्वार आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*