जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेवसां नहर में मिली है एक नवयुवक की लावारिस लाश, पास में मिला है इंजेक्शन की शीशी और लोहा काटने की आरी

अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर किनारे शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने एक शव देखा तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गए।
 

अलीनगर इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिला है शव

मरने वाले के गले पर हैं चोट के निशान

शव के पास से हेक्सा ब्लेड छोटा तौलिया व एक इंजेक्शन की शीशी 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत रेवसा नहर में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला। शव के लगभग 50 मीटर दूरी पर आरी,छोटा तौलिया व एक इंजेक्शन की शीशी मिली। राहगीरों कि सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त में जुटी।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर किनारे शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने एक शव देखा तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गए। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक युवक शर्ट, बनियान और पैंट पहना हुआ है। पुलिस ने आसपास के गांव से जुटे करीब सैकड़ो ग्रामीणों से पहचान का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

young man dead body

इस संबंध में अलीनगर प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट जा रहा हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

young man dead body

इस मामले में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मृतक का शव लगभग 50 मीटर की दूरी पर न्यू हेक्सा ब्लेड के पास मिला। मृतक की जेब से एक छोटा तौलिया बरामद हुआ है, जबकि शव के पास एक इंजेक्शन की शीशी भी पाई गई है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल मामले की विभिन्न पहलुओं की जांच जारी है।

young man dead body

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*