जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गमछे के सहारे से पेड़ से लटकता मिला शव, गया कॉलोनी में मचा हड़कंप

मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया।
 

अलीनगर थाने के गया कॉलोनी इलाके में दहशत

अलीनगर पुलिस की पहचान करने में करें मदद

मिली है किसी अनजान युवक की पेड़ से लटकी लाश

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र गया कॉलोनी में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला, शुक्रवार की दोपहर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर मर्चरी में रखवा दिया, इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

आपको बता दें कि गया कॉलोनी स्थित डीएफसीसी यार्ड के समीप शुक्रवार को 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव गमछे के सहारे से पेड़ से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, हालांकि स्थानीय लोग शव का शिनाख्त करने में नाकाम रहे। फिर किसी ने ट्रेन से कटने की सूचना जीआरपी को दी, मौके पर पहुंची जीआरपी ने पेड़ पर लटकता हुआ शव देखा तो इसकी जानकारी तुरंत अलीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया। जबकि इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि अज्ञात युवक का शव मिला है, प्रथम दृष्टया वह कोयला मजदूर लग रहा है, लेकिन लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के इलाके में पता लगाकार जल्द से जल्द शिनाख्त करने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*