नौगढ़ में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 01 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र पर बुधवार को बाहर से आए हुए व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।
जिसमें से अब तक नौगढ़ क्षेत्र मे कुल 708 व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग की गई ।और 01 व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में क्वॉरेंटाइन किया गया है। कोविड-19 के अंतर्गत अन्य प्रदेशों ,जनपदो से आने वाले व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद होम क्वॉरेंटाइन करने का प्रावधान है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अवधेश पटेल ने बताया कि क्षेत्र में अब तक कुल 708 व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया है। जिनमें से अब तक 01 व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गया है। और अन्य 707 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया।
जिनमें से अब तक 515 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। 132 व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं जो निगरानी समिति की देखरेख में हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*