जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भैंस को बचाने में 108 एंबुलेंस नहर में पलटी, EMT हो गया है घायल

पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और किसी तरह पायलट और EMT को बाहर निकाला। EMT विनीत कुमार को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
 

इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन हो गया है घायल

पायलट बाल-बाल बचा

मामले की जांच कराएंगे चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल

नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर बुधवार रात एक 108 एंबुलेंस भैंस को बचाने की कोशिश में असंतुलित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) विनीत कुमार घायल हो गए, जबकि पायलट दिनेश यादव बाल-बाल बच गए। भैंस की तत्काल मौत हो गई। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब पायलट दिनेश यादव और EMT विनीत कुमार नौगढ़-सोनभद्र मार्ग पर एंबुलेंस चला रहे थे। मदनी गांव के पास अचानक एक भैंस सामने आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में एंबुलेंस असंतुलित हो गई और नहर में पलट गई। पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और किसी तरह पायलट और EMT को बाहर निकाला। EMT विनीत कुमार को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

रात 2 बजे डीजल भराने जा रही थी एंबुलेंस
इस हादसे के समय एंबुलेंस दो बजे रात को डीजल भराने जा रही थी। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतनी रात को एंबुलेंस डीजल भरवाने क्यों जा रही थी। पायलट दिनेश यादव के अनुसार, वे एंबुलेंस में डीजल भराने के लिए निकले थे।

 हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि दिन में कई चक्कर लगाने के बावजूद डीजल दिन में क्यों नहीं भरवाया गया। चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि 108 एंबुलेंस की बुधवार की पूरी आईडी निकाली जा रही है और यह जांचा जा रहा है कि वह कब और कहां-कहां गई थी। इस मामले की पूरी जांच करवाई जा रही है, और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*