डीएफओ को 2 दिन का अल्टीमेटम, नौगढ़ में वन कर्मी आंदोलन में तेजी लाएंगे
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जयमोहनी रेंज कार्यालय पर रविवार को छठवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगले 2 दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज करते हुए काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के सभी रेंजों में पोल- खोल अभियान को तेज किया जाएगा
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना लगातार 5 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और हमारी आठ सूत्रीय मांगों में विनियमितीकरण किए जाने की मांग को वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा लगातार ठुकराया जा रहा है जिसके चलते संघ आंदोलन की राह पर है।
इस मौके पर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार, जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव भी मौजूद रहे। संचालन संगठन के महामंत्री कमलेश यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*