जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में 2 लोगों को सांप ने काटा, एंटी वेनम की 4 डोज लगने से बच गई जान

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने  लोगों को आगाह किया है कि सांप के जहर से भी घातक है देर करना, बिना समय गंवाए समय पर अस्पताल पहुंचना ही असली इलाज है।
 

अतरवा की पूनम और नैया घाट के मिथिलेश ने करवाया इलाड

झाड़ फूंक से किया किनारा करके सीधे पहुंचे अस्पताल

सांप काटने पर तत्काल इलाज का मिला फायदा 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अतरवा गांव की पूनम और नैया घाट बस्ती के मिथिलेश बिन्द सांप के काटने का शिकार हुए, लेकिन दोनों ने वो कदम उठाया जिसने उनकी जान बचा ली। गांव में कुछ लोग झाड़-फूंक की सलाह देते रहे, पर परिवार वालों ने ओझा को ठुकराकर डॉक्टर पर भरोसा किया और सीधे अस्पताल पहुंचे। यही उनकी सबसे बड़ी जीत साबित हुई।

चंदौली समाचार लगातार पोर्टल के जरिए ये संदेश दे रहा है कि सांप के काटने पर देरी और अंधविश्वास, दोनों जान के दुश्मन हैं। इसी सोच को मजबूत करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने हाल ही में आशा कार्यकत्रियों की बैठक में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए थे और एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित कराई थी।

घास काट रही पूनम की जिंदगी बची
अतरवा गांव की पूनम मवेशियों के लिए खेत में घास काट रही थीं, तभी झाड़ियों से निकले सांप ने उन्हें काट लिया। मुंह से झाग निकलने लगा और वह अचेत हो गईं। देवर लाल बहादुर ने नेटवर्क न होने के बावजूद 108 पर समय बर्बाद नहीं किया, बल्कि बाइक से सीधे अस्पताल पहुंचाया, जहां एंटी स्नेक वेनम के 4 डोज देकर उनकी हालत स्थिर की गई। 

रोपाई कर लौटते वक्त मिथिलेश का मौत से सामना
नैया घाट के मिथिलेश खेत में रोपाई कर लौट रहे था, तभी रास्ते में सांप ने डस लिया। कुछ लोग ओझा के पास ले जाने की बात कर रहे थे, लेकिन परिवार ने झाड़-फूंक को सिरे से खारिज कर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम लगाया, लेकिन हालत न सुधरने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने  लोगों को आगाह किया है कि सांप के जहर से भी घातक है देर करना, बिना समय गंवाए समय पर अस्पताल पहुंचना ही असली इलाज है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*