नौगढ़ में विद्युत विभाग की लापरवाही से 3 दुधारू मवेशियों की चली गई जान

11 हजार वोल्टेज का तार गिरने से 3 जानवरों की मौत
SDM के निर्देश पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक और हल्का लेखपाल
पंचायत बाघी में तड़प तड़प कर पशुओं की हो गई मौत
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब विद्युत सब स्टेशन के पास से गुज़र रहा 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। हादसे की चपेट मे बस्ती में बेचू यादव के तीन दुधारू मवेशियों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। गनीमत रही कि बेचू यादव उस समय मवेशियों के पास नहीं थे, वरना जानमाल का और बड़ा नुकसान हो सकता था।

बताया जा रहा हैकी बेचू यादव सुबह रोज की तरह मवेशियों को चारा-पानी देकर उन्हें बांध दिया था और दूसरे काम में लग गया। कुछ देर बाद अचानक तेज आवाज के साथ 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर मवेशियों पर गिर गया। झटका लगते ही मवेशियों के चिल्लाने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। बेचू यादव के साथ गांव के लोग दौड़े, फौरन विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर बिजली कटवाई, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी — तीनों मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एसडीएम आलोक कुमार ने जानकारी मिलते ही हल्का लेखपाल व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश सिंह को मौके पर भेजा, जहां मवेशियों का परीक्षण किया गया। डॉक्टर ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि मौत का कारण विद्युत करंट ही है।
विद्युत विभाग की लापरवाही जारी
ग्रामीणों का कहना है कि यह तार कई दिनों से जर्जर अवस्था में लटक रहा था, जिसकी सूचना कई बार विभागीय कर्मचारियों को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते तार को ठीक किया गया होता, तो आज यह घटना नहीं घटती
बेचू यादव की तीनों मवेशियां दूध देने वाली थीं, जो उनके परिवार की आय का मुख्य साधन थीं। इस नुकसान से उनका जीवन यापन संकट में पड़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बेचू यादव को उचित मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*