नौगढ़ पुलिस ने पकड़े 3 गांजा तस्कर, बिहार गांजा लाकर बेंचने का करते थे काम
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस ने गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए 10 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को पकड़ा।
नौगढ़ में पकड़े गए गांजा तस्कर
बिहार से 10 किलो गांजा लेकर आए थे तीन तस्कर
बनारस के घाटों पर पुड़िया बनाकर बेचने का करते थे काम
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस ने गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए 10 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को पकड़ा।
आपको बता दें कि पुलिस ने बुधवार की रात नौगढ़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कहुअवाघाट पुल से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तीनों बिहार से 10 किलो गांजा लेकर आए थे और बनारस के घाटों पर पुड़िया बनाकर बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से 10 किलो 150 ग्राम गांजा, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, दो मोबाइल फोन और 370 रुपये बरामद किए हैं।
जानिए गांजा तस्करी का नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपियों में सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआ निवासी अकबाल यादव, सुधीर यादव और चंदौली जिले के भभौरा, थाना चकिया निवासी सुजीत पाल शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि वे बिहार से गांजा लाकर नौगढ़, अहरौरा, नरायनपुर, चुनार और बनारस के घाटों पर बेचते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेन्दर प्रताप सिंह के नेतृत्व में गौ-तस्करों की तलाश में की जा रही चेकिंग के दौरान, कहुअवाघाट पुल पर बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा कर उन्हें पकड़ा और तलाशी के दौरान उनके पास से गांजा बरामद हुआ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस गांजा तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अंकित यादव, शुभम पांडे, सूरज यादव, विशाल यादव और अन्य कांस्टेबल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*