असलहे के साथ पकड़े गए 3 पशु तस्कर, पांच जानवर भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल इलाके के चकरघट्टा थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन पांच से पशुओं को बरामद किया है और अवैध तमंचा और कारतूस के साथ 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए बिहार और सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक पिक अप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे पांच जानवरों को बरामद किया गया है और इनके खिलाफ मामले दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्करों में विमलेश यादव और विमला यादव सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं जबकि रामू यादव कैमूर जिले का निवासी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*