जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा पुलिस ने जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाए जा रहे 5 जानवरों के साथ 3 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवधेश नारायण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दानूगढ़ा क्षेत्र में घेराबंदी करके 05 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए गोतस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 
 

चकरघट्टा थाना पुलिस ने दिखाई सतर्कता

वध हेतु बिहार ले जा रहे 5 राशि गौवंश बरामद

3 शातिर गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पैदल हांककर वध हेतु बिहार ले जाए जा रहे पांच गौवंशों को बरामद करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गौतस्करी के प्रभावी रोकथाम लगाने व गोतस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।

दिनांक 10 जून 2025 की रात करीब 9:36 बजे चकरघट्टा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर जंगल के रास्ते गौवंश को बिहार ले जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवधेश नारायण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दानूगढ़ा क्षेत्र में घेराबंदी करके 05 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए गोतस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार गये गौतस्करो की पहचान-
1.राकेश पाल पुत्र स्व0 पलकधारी निवासी ग्राम नरकटी थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र 53 वर्ष 
2.बहादुर कोल पुत्र पथरूकोल निवासी ग्राम मझगावा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष 
3.रामकेश कोल पुत्र लालधारी कोल निवासी ग्राम मझगावा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष के रूप मे हुयी। 

पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि आस पास के गांवो से चोरी करके व छुट्टे पशुओ को एकत्रित कर जंगल के रास्ते परसिया,दानूगढा जमसोत जंगल के रास्ते होते हुये झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ कैमूर बिहार होते पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊंचे दामो मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है। 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व धारा 305,317(2) BNS थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण में थानाध्यक्ष अवधेश नारायन थाना, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल  सुधीर कुमार सिंह, अनूप राय, अनिल कुमार सिह, अभिषेक कुमार पाल शामिल रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*