बिजली गिरने से चार पशुओं की मौत, नौगढ़ इलाके इन गांवों की घटना
देवरी कला, बोझ और भैसौड़ा में गिरी बिजली
4 जानवरों की चली गयी जान
पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील में थाना नौगढ़ क्षेत्र के दो और चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन पशुपालकों के 4 पशुओं की मौत हो गई। अचानक से बिजली गिरने की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। पशुओं की मौत पर किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने की तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, बिजली गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बोझ गांव निवासी रामचंद्र पुत्र बुधिराम के दरवाजे पर बंधी गाय के ऊपर धड़ाम की आवाज के साथ बिजली गिरी और मौत हो गई। इसके अलावा देवरी कला गांव निवासी हरगेन पुत्र राजाराम की भैंस खेत में चर रही थी। बिजली गिरने से मौके पर ही भैंस की मौत हो गई। गनीमत रही की बिजली गिरने के दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
इसी तरह चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देउरा गांव निवासी जयराम पुत्र नेहरू के दो बैल भैसौड़ा इलाके में चर रहे थे, कड़कने की आवाज के साथ बिजली गिरने से दोनों बैल की दर्दनाक मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज को सुनकर तीनों गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों द्वारा तत्काल इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को दी। तीनों गांव के किसानों के पशुओं की मौत पर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा को लेकर मुआवजे की गुहार लगाई है। पीड़ित किसानों का कहना है पशुओं से ही उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था पशुओं की मौत के बाद अब उनके परिवार का गुजारा कैसे चलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*