पिता के सामने बेटी की तड़पते हुए चली गई जान, जानिए कैसे हुए आकाशीय बिजली से मौत
नौगढ़ में आसमानी आफत से चार लोगों की मौत
सोनवार गांव में आंगन में खेल रहे अल्फाज ने तोड़ दिया दम
खेत से लौट रही शिवकुमारी की भी मौत
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अचानक बदले मौसम के बाद मंगलवार को दोपहर में आसमान, पर काले बादलों के बीच बारिश शुरू हुई। इससे किसानों को तो राहत मिली, लेकिन बिजली गिरने से तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बिजली गिरने से सोनवार गांव में अपने घर के आंगन में खेल रहे किशोर अल्फाज को बिजली के तरंगों ने कसकर मार डाला।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र में सोनभद्र के अघोरी किला के पास चौरा गांव निवासी रामनारायण अपने परिवार के साथ धान की रोपाई के लिए बरवाडीह गांव में दो दिन से आए हुए हैं। मंगलवार को उनकी बेटी पूजा और गांव के प्रहलाद की पुत्री नेहा अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी, बारिश के बीच अचानक कड़की बिजली से दोनों किशोरियों की सांसे थम गई और मौके पर चीखते- चिल्लाते हुए दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। घटना के बाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हास्पिटल भेज दिया।
दूसरी घटना चंदौली सोनभद्र के बार्डर पर स्थित सोनवार गांव में हुई। अब्दुल हसन का पुत्र अल्फाज अली जो की कक्षा 8 का छात्र था, अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। आबादी के निकट हुई घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने पहले उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, हालत खराब होने पर एंबुलेंस से सीएचसी नौगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से अल्फाज के परिवार में मातम छा गया है और उसकी मां नजीबुन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
तीसरी घटना चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर निवासी
रामजन्म की पत्नी शिवकुमारी खेत पर खाना देकर लौट रही थी, रास्ते में बिजली गिरने से वह झुलस गई। सूचना मिलने पर घर वालों ने उसे निजी साधन से जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने चंदौली समाचार को बताया कि हल्का लेखपालों को मौके पर भेजा गया है। कागजी कार्रवाई पूर्ण होते ही पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*