नौगढ़ में बन रहा है 50 बेड का नया अस्पताल, तीन करोड़ खर्च करके होगा अपग्रेड
नौगढ़ में जर्जर पुराने भवन को तोड़कर बन रहा 50 बेड का नया भवन
1 साल में हो जाएगा तैयार
फिर मरीज को नहीं होना पड़ेगा परेशान
चंदौली जिले के नक्सल और वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नौगढ़ में 50 बेड का नया भवन बन रहा है। दो मंजिले भवन में मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड बनाया जाएगा। जिससे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में आने वाले मरीजों के गंभीर होने और अस्पताल में बेड न होने पर इस नए वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
आपको बता दें कि इस नए स्वास्थ्य भवन का निर्माण नौगढ़ में जर्जर और ढह रहे पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हटाकर उसी जगह बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ईआरसी-2 योजना के तहत नौगढ़ में तकरीबन तीन करोड़ की लागत से इसका निर्माण शुरू हो गया है। इसके बन जाने से मरीजों को भर्ती होने या बेड नहीं होने पर अस्पताल से रेफर नहीं होना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार दो मंजिले भवन में चार वार्ड बनेंगे। इसमें 12-12 बेड लगेंगे। 25 बेड नीचे और 25 बेड दूसरी मंजिल पर लगेंगे । इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है। दो डाक्टर रूम, नर्स रूम और दिए गए है। इसमे पब्लिक के लिए शौचालय भी बनेगा। अगले साल तक बनाकर इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर करना है।
इस संबंध में अवर अभियंता विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी के समीप पुराने पीएचसी को हटाकर 50 बेड का नया भवन बनाया जा रहा है। इसे एक साल में पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसे सीएचसी से संबद्ध कर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*