सांसद के आदर्श गांव जरहर में 51 गरीबों को मिलेगा पक्का दीनदयाल आवास
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में सांसद के द्वारा चयनित आदर्श गांव जरहर में गरीबों के लिए पक्के मकान बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस जगह पर पंडित दीनदयाल कालोनी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जल्द 51 वनवासियों को रहने के लिए पक्के मकानों वाली कालोनी मुहैया करा दी जाएगी।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गांव समाज की भूमि पर कालोनी बनाने का निर्देश दिया था। इससे जंगल में रह रहे वनवासियों के लिए पक्के आशियाना का सपना पूरा होगा। आवास के साथ शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था भी मुकम्मल रहेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को गांव में मूर्त रूप दिया जा रहा है। वनवासियों के कल्याण के लिए अन्य योजनाओं के तहत मदद की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*