जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय कॉलेज नौगढ़ में 521 बच्चों ने लगवा लिया कोरोना का टीका

राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य आलोक कुमार का  कहना है कि 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 518 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण हुआ है।

 

राजकीय कॉलेज नौगढ़

521 बच्चों ने लगवा लिया कोरोना का टीका 


 चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे अभियान में बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में 15 से 18 आयु वर्ग के 40 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 518 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। 


सीएचसी नौगढ़ प्रभारी डॉ अवधेश पटेल व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकती है। जो सांस के द्वारा शरीर पर हमला करती है। इसकी चपेट में ज्यादातर बच्चों की जान जाने की आशंका है। इससे मुकाबला सभी को हिम्मत के साथ करना है। मुंह पर मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना, भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचना सैनिटाइजर का प्रयोग करना आदि एहतियात बेहद जरूरी है। बड़ों को भी इस बीमारी के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। 

कोविड -19 टीकाकरण अभियान में  एनम सीता गुप्ता के अलावा ग्राम्या संस्था की प्रतिमा सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*