नौगढ़ CHC में डिलवरी के बाद गरीबों से वसूले जाते हैं 600 रुपए, यह है ताजा मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्सों के द्वारा धानमती पत्नि जिलाजित से डिलेवरी खर्च 600 रुपए लिया गया है, जिसकी जानकारी तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक अवधेश पटेल से मौखिक रूप से कि गई और आज भी उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता से भी की गयी है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले दिनों में धानमती पत्नि जिलाजीत निवासी ग्राम पढौती की डिलेवरी कराने के लिए नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर परिवार के लोग गए तो डिलेवरी होने के बाद बच्ची पैदा हुई। इसके बाद जब जच्चा बच्चा को जोड़ने की बारी आई तो ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स पैसा मांगने लगी और कहने लगी कि आप यहां से बिना पैसा दिए नहीं जा सकते हैं।
इसके बाद तो सभी लोग घबरा गये और कहा कि हम गरीब आदमी इतना पैसा कहां से लाएंगे। हमारे पास तो नहीं तो नर्स ने डाट कर बोली कहीं से ब्यवस्था करो। इसके बाद वह बाहर निकल कर किसी से कर्ज लेकर दिया तो वह अपनी पत्नी को घर लेकर जा सका।
इस तरह का रवैया जिले के नौगढ़ स्थित स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है। जिसकी लिखित सूचना भी पहले दी गई थी लेकिन यह कार्य बंद नहीं हो रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*