नौगढ़ में जन आरोग्य मेला में 74 मरीजों ने कराया उपचार
सीएचसी नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि जुखाम से पीड़ित रोगियों को उपचार के बाद दवाइयां दी गई।
नौगढ़ में जन आरोग्य मेला
74 मरीजों ने कराया उपचार
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां पर रविवार को जन आरोग्य मेला लगा। चिकित्सकों ने 74 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उपचार किया। मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई।
इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्साधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि इलाज कराने आए मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या सर्दी, जुकाम से पीड़ितों की रही जिन्हें उपचार करके दवाइयां दी गई।
जन आरोग्य मेले में डॉ शशि भूषण, नीरज कुमार, होमियोपैथिक चिकित्सालय पिपराही की डॉ अर्चना यादव, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, हनुमान सिंह, स्टाफ नर्स अलका के अलावा एनम सुमन और विजय भी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*