नौगढ़ व चकिया इलाके में आपसी मारपीट में 8 लोग घायल, पुलिस ने की कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गढवां गांव में गुरूवार को भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा से हुयी मारपीट में दो महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जगत राम कन्नौजिया ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ भेजवाया। जहाँ पर
Dec 27, 2019, 07:12 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गढवां गांव में गुरूवार को भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा से हुयी मारपीट में दो महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जगत राम कन्नौजिया ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ भेजवाया। जहाँ पर उपचार किया जा रहा है।
इस बारे में बताया जाता है कि गढवां गांव निवासी शंकर यादव काफी दिनों से अपनी भैंस को घर के सामने बांधता था। गुरूवार को पड़ोसी कमलेश ने विरोध करते हुए भैंस को खूंटे से जबरीयन खोल दिया। जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा झंझट होने के बाद लाठी डंडे से मारपीट हो गई, जिसमें शंकर, कलूई व कविता वर्ष तथा दूसरे पक्ष के कमलेश, बिमलेश व बिनोद वर्ष घायल हो गए।
हालांकि सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। मामले पर पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर सगे भाइयों में मारपीट हो गई। इसमें महेश साहनी (36) और सुरेश (40) घायल हो गए।
कोतवाल संतोष राय के मुताबिक, दोनों भाइयों का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*