चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में सरकारी स्कूलों से अध्यापकों के लापता रहने का सिलसिला जारी है। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर बुधवार को दो प्राथमिक विद्यालयों में एक सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है व दूसरे को बीआरसी नौगढ़ से संबद्ध कर दिया गया है। निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर एक सहायक अध्यापक का वेतन भी रोकने की कार्रवाई की जा रही है।
नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर के सहायक अध्यापक महिपाल यादव 27 अप्रैल से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। इसकी शिकायत अभिभावकों ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। जांच करने पर लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने महिपाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय लेड़हा के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश मिश्रा और प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर के शिक्षामित्र नागेंद्र कुमार दुबे बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही इनका वेतन रोक दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*