जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो साल बाद अमदहां चौकी से राधा कृष्ण का हुआ तबादला, नौगढ़ थाने दी गयी विदाई

चौकी प्रभारी अमदहां के पद पर राधा कृष्ण यादव की तैनाती 4 फरवरी 20 को हुआ था। अमदहां चौकी पर दो साल की तैनाती के कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।
 

लंबे समय से चौकी प्रभारी के रुप में किया काम

माला पहनाकर दी गयी भावभीनी विदाई

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना इलाके की अमदहां चौकी प्रभारी का स्थानांतरण चकरघट्टा थाने के पुलिस चौकी मझगावां पर होने पर गुरुवार को थाना परिसर नौगढ़ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चौकी प्रभारी को थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय व अन्य पुलिसकर्मियों ने माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी। 

 Police Chowki Incharge

 बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा जनपद में हुए स्थानांतरण के क्रम में चौकी प्रभारी अमदहां का स्थानांतरण चौकी प्रभारी मझगावां के लिए हुआ है। चौकी प्रभारी अमदहां के पद पर राधा कृष्ण यादव की तैनाती 4 फरवरी 20 को हुआ था। अमदहां चौकी पर दो साल की तैनाती के कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही। उपस्थित लोगों ने कहा कि चौकी प्रभारी ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए काफी सक्रियता दिखायी थी। वनवासी लोगों को न्याय दिलाने का भी सराहनीय कार्य किया। इनके कार्यों से अन्य स्टाफ को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

 Police Chowki Incharge

 विदाई समारोह के दौरान चौकी प्रभारी राधा कृष्ण यादव ने सभी पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रीय लोगों का आभार प्रकट किया।  साथ ही कार्यकाल के दौरान सहयोग करने के लिए आभार जताया गया।
 
इस मौके पर नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय, उप निरीक्षक लल्लन राम बिन्द, गुड्डू यादव, मनीष, आनन्द कुंवर, सुरेश, राहुल चन्द्र के अलावा  महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*