नौगढ़ में नवरात्र के अंतिम दिन अमरा भवानी धाम पर उमड़े श्रद्धालु
अमरा भवानी के दरबार में श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच माता का किया दर्शन
शक्ति स्वरूपा देवी कुंवारी कन्याओं को भोजन का आयोजन
थानाध्यक्ष अलग नारायण सिंह हमराहियों के साथ चक्रमण करते हुए मुस्तैद
शक्तिपीठ मां अमरा भवानी के दरबार में श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच माता का दर्शन प्राप्त कर पूजा करते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पूजा समिति के सदस्यों ने शक्ति स्वरूपा देवी कुंवारी कन्याओं को भोजन भी कराया। इलाके के थानाध्यक्ष अलग नारायण सिंह हमराहियों के साथ चक्रमण करते हुए मुस्तैद नजर आए।
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में नवरात्र के अंतिम दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने देवी मंदिरों में पूजन के बाद कन्याओं को भोज कराया।
आपको बता दें कि अमरा भवानी देवी मंदिर में पूरे दिन सपरिवार श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचता रहा। यहां बच्चों के लिए खिलौने, महिलाओं की खरीदारी के लिए विभिन्न प्रकार के सामान, खानपान की दुकानें लगी थीं। देवी दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने खरीदारी भी की। मंदिर परिसर से लेकर मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचा खच भरे रहे।
थाना चकरघट्टा की पुलिस एवं मां अमरा भवानी पूजा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करते हुए मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी। श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच माता के दर्शन प्राप्त कर पूजा करते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामना की। दुर्गा मंदिर नौगढ़, गहिला बाबा तथा दिवानी चुआं स्थित देवी मंदिरों में भक्तों के दर्शन करने का शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक चला।
थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलग नारायण सिंह हमराहियों के साथ चक्रमण करते हुए मुस्तैद नजर आए। महानवमी के अंतिम दिन घरों में श्रद्धालुओं ने यज्ञ हवन -पूजन कर पूर्णाहुति थी। इसके बाद शक्ति स्वरूपा देवी कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*