देखिए साहब.. नौगढ़ में 14 दुधारू पशुओं की हो गयी मौत, 26 जानवर अभी भी बीमार, पशुपालकों में दहशत
उदितपुर सुर्रा गांव का मामला
पशु चिकित्सकों की लापरवाही
उपचार के अभाव में पशुओं ने दम तोड़ा
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सोनभद्र के सरहद पर बसे उदितपुर सुर्रा गांव में 14 दुधारू पशुओं की मौत हुई है। अभी तक पशुओं के मरने का कारण समझ में नहीं आया।
आपको बता दें कि शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में आए पशुपालकों की फरियाद पर तहसीलदार सुरेश चंद्र ने पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर जाकर बीमार पशुओं का इलाज करने के साथ ही मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करने को कहा है।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव में पशुओं के मरने का सिलसिला थमा नहीं है। कुछ दिन पहले गांव के सूर्यभान यादव की 5 दूधारू भैंसों की मौत हुई थी तो शनिवार को 8 और रविवार को एक और पशु ने दम तोड़ दिया। मृत भैंसों समेत पशुओं की संख्या अब 14 हो गई है। तहसीलदार सुरेश चंद्र ने बताया कि मृत पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में मौत के कारणों का पता लगाकर पशुपालकों को आर्थिक सहायता दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
पशुपालक सुभाष यादव, मनीष ने बताया कि 24 घंटे पहले उसकी आठ भैंसें अचानक से खड़ी-खड़ी गिर गईं। मामला हैरान करने वाला था लिहाजा पशु पालक ने वेटरनरी चिकित्सक नौगढ़ को फोन मिलाया। मगर कोई मदद नहीं मिली। पशु चिकित्सक चकरघट्टा ने इलाज किया इसके बाद भी पशुओं के मरने का सिलसिला नहीं रुका। जब पशु चिकित्सा विभाग से कोई मदद नहीं मिली तो पशु पालक ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई है। तहसीलदार के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद भी अभी तक बीमार पशुओं के इलाज के लिए चिकित्सकों का दल गांव में नहीं पहुंचा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*