जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीनदयाल पांडेय को मुगलसराय कोतवाल तो नौगढ़ पहुंचे अतुल कुमार

जल शक्ति मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों से मारपीट और गोलमटोल तरीके से निपटाने का मामला रहा हो या मुगलसराय इलाके में जमीन पर कब्जा दिलाने व छोड़वाने का मामला। इ
 

सर्विलांस सेल के प्रभारी अतुल कुमार को नौगढ़ का चार्ज

नौगढ़ के थानाध्यक्ष रहे दीनदयाल पांडेय को मुगलसराय कोतवाली का प्रभार 



चंदौली जिले के पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल मुगलसराय कोतवाली के कोतवाल को साल के आखिरी दिन बड़ा झटका देते हुए लाइन हाजिर कर दिया तो वहीं सर्विलांस सेल के प्रभारी अतुल कुमार को नौगढ़ का नया थानाध्यक्ष बना दिया। इसके साथ ही साथ नौगढ़ के थानाध्यक्ष रहे दीनदयाल पांडेय को मुगलसराय कोतवाल के रूप में जिले की सबसे बड़ी कोतवाली का चार्ज दे दिया गया है।

 आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली और वहां की पुलिस की कार्यप्रणाली पिछले कई महीनों से चर्चा में रही है। जल शक्ति मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों से मारपीट और गोलमटोल तरीके से निपटाने का मामला रहा हो या मुगलसराय इलाके में जमीन पर कब्जा दिलाने व छोड़वाने का मामला। इन सबसे तार जुड़ने से मुगलसराय कोतवाल संतोष श्रीवास्तव की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं के वरदहस्त के वजह से उनको माफ किया जाता रहा, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर गुजरने लगा तो संतोष श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई हो गई।

कहा जा रहा है कि ऐसे में उस जस प्रतिनिधि की साख गिरी है, जिसकी पैरवी के बावजूद भी संतोष कुमार श्रीवास्तव को लाइन में आमद करना पड़ा है। ऐसी स्थिति में नेताजी जी को सोचना पड़ेगा कि कब किसकी और कैसे पैरवी करनी है, जनता ने उनको वोट जनहित के काम करने के लिए दिया है। थानेदार को रखवाने व बदलवाने के लिए नहीं। उसके लिए पुलिस महकमे के अधिकारी काफी हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*