जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ इलाके के एक गांव में होलिका में लहरा दिया भाजपा का झंडा, आक्रोश बढ़ा तो होने लगीं तरह तरह की बातें

देर रात की गयी हरकत पर जब रविवार की सुबह कुछ लोगों ने यह देखा तो खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा दिखाई दे रहा था। गौरतलब है कि कुछ शरारती तत्व किसी न किसी रूप में आपसी भाईचारे व सौहार्द को ठेस पहुंचाने की कोशिश का लगातार प्रयास कर रहे हैं। 
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव का मामला, भाजपा ने लगाया सपा पर आरोप, वहीं माहौल बिगाड़ने की भी हो रही चर्चा 

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के चकरघटृटा थाना अंतर्गत बजरडीहा गांव में कुछ शरारती तत्वों ने शनिवार की रात होलिका दहन में गाड़े गए एक डंडे में ऊपर की ओर भाजपा का झंडा लहरा दिया। पहले तो यह हरकत लोगों में जिज्ञासा का कारण बनी लेकिन बात में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं।

शनिवार की देर रात की गयी हरकत पर जब रविवार की सुबह कुछ लोगों ने यह देखा तो खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा दिखाई दे रहा था। गौरतलब है कि कुछ शरारती तत्व किसी न किसी रूप में आपसी भाईचारे व सौहार्द को ठेस पहुंचाने की कोशिश का लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

BJP Flag in Holika Naugarh

 शनिवार की रात क्षेत्र के गांव बजरडीहा में वर्षों से होलिका का दहन होता है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों ने होलिका दहन के लिए निर्धारित स्थान पर लकड़ी आदि इकट्ठा रखी थी, लेकिन रात में शरारती तत्वों ने होलीका में जलाने हेतु रखे गए डंडे में भाजपा का झंडा बांध दिया। रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण उस ओर गए तो होलिका में झंडा देखा। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर भाजपा के जिला प्रतिनिधि देवेंद्र साहनी और काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। रोष प्रकट करते हुए कहा कि शरारती तत्व ऐसे कार्य कर समाज को नफरत की आग में झोंकना चाहते हैं। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना था कि ऐसे मामलों की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती है। उधर, गांव में चर्चा है कि कुछ युवकों ने रात में बलदेव यादव के घर के ऊपर लगे भाजपा के झंडे को उखाड़कर होलिका में रख दिया है। आरोप है कि इस तरह का काम समाजवादी के नेताओं के इशारे पर जानबूझकर किया जा रहा है ताकि भाजपा बदनाम हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*