जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की टीम पहुंची प्राथमिक विद्यालय बोदलपुर, शिक्षक व छात्र- छात्राएं मिले गायब ​​​​​​​

नौगढ़ में जब रियलिटी चेक के लिए  सुबह 8 बजे चंदौली समाचार की टीम गांव के प्रधान जगनारायण  यादव के साथ नौगढ़ इलाके के प्राथमिक विद्यालय बोदलपुर की पड़ताल की तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई। 
 

चंदौली समाचार की टीम पहुंची प्राथमिक विद्यालय बोदलपुर

पड़ताल की तो हकीकत चौंकाने वाली आई सामने

सरकार का सपना है सब पढ़े, सब बढ़े, मगर सवाल है कैसे? व्यवस्था की खोट से शिक्षा को चोट पहुंचाई जा रही है। शासन प्रशासन की सख्ती का असर भी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर नहीं दिख रहा है। छात्र-छात्राओं संग वह भी स्कूल आने से कन्नी काट रहे हैं।


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  बृहस्पतिवार ‌ को जब रियलिटी चेक के लिए  सुबह 8  बजे चंदौली समाचार की टीम गांव के प्रधान जगनारायण  यादव के साथ नौगढ़ इलाके के प्राथमिक विद्यालय बोदलपुर की पड़ताल की तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई। 


 प्राथमिक विद्यालय बोदलपुर में ताला बंद मिला। एक महिला यहां पर मिली। पूछने पर अपना नाम सरस्वती देवी और बताया कि वह स्कूल की शिक्षा मित्र है। जबकि कड़कती धूप को देखते हुए  योगी सरकार ने  स्कूलों को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खोलने का आदेश दिया है।  स्पष्ट निर्देश है कि समय से स्कूल खोले जाए।


  प्राथमिक विद्यालय पर  हेड मास्टर शशांक शेखर के अलावा सहायक अध्यापक नवीन त्रिपाठी तथा अवनीश कुमार की तैनाती है। इस विद्यालय पर छात्र- छात्राओं का नामांकन 79 है।

primary school Bodalpur

एबीएसए अवधेश नारायण सिंह बोले

अगर विद्यालय में ताला बंद था तो संबंधित अध्यापकों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*