जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, 11 गोल्डन कार्ड बने, 14 मरीजों का चिकित्सकों ने किया उपचार

कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए तीन माह पहले बंद किया गया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार से एक बार फिर शुरू हुआ।
 

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला

विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 12 मरीजों का इलाज

आरोग्य मेला में 14 लोगों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया

कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए तीन माह पहले बंद किया गया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार से एक बार फिर शुरू हुआ। सीएचसी के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि आरोग्य मेला के प्रारंभ होने से एक ही स्थान पर जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक की मुफ्त सुविधा उपलब्ध होगी। 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां पर रविवार को विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 12 मरीजों का इलाज हुआ। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आरोग्य मेले में मौके पर ही 14 लोगों के कोविड-19 के नमूने भी लिए गए। ‌सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने  बताया कि आरोग्य मेला में 14 लोगों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया है। 


आपको बता दें कि  आरोग्य मेला के पुनः प्रारंभ होने से एक ही स्थान पर जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक (चिकित्सक, दवा व जांच) की मुफ्त सुविधा उपलब्ध होगी। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए दो फरवरी  2020 को  मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में एक साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की शुरुआत की थी। कोरोना की तीसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए इस मेले को रोक दिया गया था।


 इस मौके पर डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ दिनेश कनौजिया, धर्मेंद्र शर्मा, राम किशोर राजपूत, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, आयुष्मान मित्र प्रेम भास्कर, स्टाफ नर्स स्नेहलता  सिंह, अलका सुमन,  समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*