जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र व कंपोजिट विद्यालय का देखा हाल, इसीलिए लगी प्रधानजी की लगी क्लास

इसके अलावा परिसर के पीछे लगे हुए झाड़- झंखाड़ को बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। विद्यालय की बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिया गया।
 

विद्यालय के शौचालय में दरवाजा नहीं

परिसर की गंदगी देख नाराज हुयीं जिलाधिकारी

तहसील व ब्लॉक स्तर के अफसर भी बने रहते हैं उदासीन

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा शनिवार को कंपोजिट विद्यालय नौगढ़ के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र बाघी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। रजिस्टर का अवलोकन कर सैम-मैम बच्चों की स्थिति से रूबरू होते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें और उसके अभिभावकों से वार्ता कर पौष्टिक आहार खिलाने हेतु आवश्यक सुझाव दिया जाय। बच्चों का टीकाकरण व चिकित्सकिय उपचार समय-समय पर सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने  आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल बेहतर सुनिश्चित रखा जाय।

DM Chandauli inspection

 जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शौचालय का दरवाजा नहीं रहने पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल दरवाजा लगवाया जाय। इसके अलावा परिसर के पीछे लगे हुए झाड़- झंखाड़ को बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। विद्यालय की बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिया गया। दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय व रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी मूलभूत सुविधाएं से संतृप्त किया जाय। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान की इस लापरवाही व ध्यान न देने पर नाराजगी जतायी।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सीडीपीओ, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*