जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ इलाके में सरकारी एंबुलेंस में हुयी डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

ग्राम सभा बसौली में शोभावती पत्नी राजा के द्वारा सुबह प्रसव पीड़ा की शिकायत होने पर उनके परिजनों द्वारा 108 नंबर डायल कर कर एंबुलेंस हेतु सहायता मांगी गई। 
 
एंबुलेंस में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बसौली में शोभावती पत्नी राजा के द्वारा सुबह प्रसव पीड़ा की शिकायत होने पर उनके परिजनों द्वारा 108 नंबर डायल कर कर एंबुलेंस हेतु सहायता मांगी गई। 


एंबुलेंस द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला शोभावती को एंबुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के लिए निकल पड़े। जहां बीच रास्ते में अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने से एंबुलेंस में ही महिला द्वारा बच्चे को जन्म दे दिया गया।


बताया जाता है कि एंबुलेंस में प्रसव होने के बाद जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ इलाज हेतु लाया गया जहां पर जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है। वहीं गांव की आशा व एंबुलेंस चालकों की सूझबूझ से महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*